
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा के पास रायपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। वेंकटनगर और खैरझिठी गांव के पास बस सड़क किनारे खड़े कोयला लोड ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रातभर सफर, सुबह हुआ हादसा रायपुर से महिंद्रा ट्रेवल्स की यह बस रात 11 बजे रवाना हुई थी। इसमें 32 से 33 यात्री सवार थे, जो प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे। सुबह 5 बजे के आसपास गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक चाय दुकान पर बस रोकी गई, जहां यात्रियों ने चाय पी और फ्रेश हुए। इसी दौरान ड्राइवर बदला गया। नए ड्राइवर के बस चलाने के कुछ ही देर बाद, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर के जीरो पॉइंट पर यह दर्दनाक हादसा हो गया। बस तेज रफ्तार में थी और सीधा खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
यात्रियों का आरोप लापरवाही बनी हादसे की वजह :- हादसे के बाद यात्रियों ने बस ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बार-बार स्पीड कम करने को कहा गया, लेकिन ड्राइवर नहीं माना। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
राहत कार्य में जुटी पुलिस :- घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम अमित बैक और एसडीओपी श्याम सिदार ने राहत कार्य संभाला। घायलों को वेंकटनगर और अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने हाईवे पर जाम हटाकर ट्रैफिक सामान्य किया।